तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव मे नामांकन पत्र बिक्री के अंतिम दिन खरीदे गए विभिन्न पदों के पर्चे।

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तहसील बार एसोसिएशन चुनाव मे नामांकन पत्रों की बिक्री के अंतिम दिन विभिन्न पदों को लेकर कुल 25 पर्चो की बिक्री की गई है। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष बहोरी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि तहसील संगठन चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए काशी प्रसाद द्विवेदी तथा राम प्रसाद वर्मा ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। उपाध्यक्ष के तीन पदों पर राना प्रताप सिंह अवधेश यादव राजेश तथा बालचंद ने नामांकन पत्रों की खरीदारी किया है। जबकि मंत्री पद के लिए राम हृदय यादव तथा राना प्रताप सिंह संयुक्त मंत्री प्रथम राजू वर्मा द्वितीय पुत्ती लाल प्रजापति तृतीय लवकेश रावत कोषाध्यक्ष पद के लिए रमाकांत वर्मा तथा उपेंद्र यादव ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। इसी क्रम में प्रशासनिक सदस्य राकेश यादव, राजू वर्मा, अत्मेजय सिंह, श्रवण सिंह, केशव राम, सितेंद्र पाल सिंह सामान्य सदस्य के लिए सुरेश बहादुर सिंह वासिफ अंसारी सौरभ सिंह दिलीप मिश्रा चंद्रप्रकाश वर्मा तथा श्री प्रकाश तिवारी ने एक एक नामांकन पत्र खरीदा है। बॉक्स चुनाव की समय सारणी में बदलाव। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष बहोरी प्रसाद शुक्ल, सदस्य सत्यनाम वर्मा, जगदेव प्रसाद रावत विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि दिवाली होने के चलते नामांकन पत्रों की जांच व वापसी 21 अक्टूबर से बढ़ाकर 24 अक्तूबर तथा मतदान एवं मतगणना 27 अक्तूबर के स्थान पर 28 अक्तूबर को मतदान एवं उसी दिन मतगणना होगी।