चडरऊ में शराब के ठेके को लेकर बवाल महिलाओं ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
एडीएम को सौंपा ज्ञापन: मंदिर के पास शराब की दुकान से ग्रामीण परेशान, सुरक्षा पर संकट
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के ग्राम चडरऊ में मंदिर के समीप संचालित देसी शराब के ठेके ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचीं महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को शिकायती पत्र सौंपकर ठेका तुरंत हटवाने की मांग की। महिलाओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगी। बिगड़ रहा सामाजिक माहौल ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि गांव के बीचों-बीच और धार्मिक स्थल के पास ठेका होने से सामाजिक मर्यादाएं तार-तार हो रही हैं। शराब के नशे में धुत असामाजिक तत्व राहगीरों से अभद्रता करते हैं और महिलाओं-बच्चों पर फब्तियां कसते हैं। इतना ही नहीं, शराब की लत के कारण कई घरों में गृह क्लेश और आर्थिक तंगी बढ़ गई है। शराबी पति घर का सामान बेचकर अपनी लत पूरी कर रहे हैं, जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। प्रशासन का आश्वासन महिलाओं की गंभीर समस्या को देखते हुए अपर जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया है। उन्होंने आबकारी विभाग और संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश देते हुए जल्द से जल्द उचित समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।