कोटवाधाम में बन्दरों का आतंक
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीकोटवाधाम में बन्दरों का आतंक पूरा रास्ता घेर लेते हैं अगर किसी ने बन्दरों से छेंड छांड की तो काट कर लहुलुहान कर देते हैं। बताते चलें कि तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के श्रीकोटवाधाम में काफी लम्बे समय से बंदरों का आतंक जारी है। हजारों की संख्या में बंदर मन्दिर परिसर,मुख्य मार्ग व घरों के आस पास सड़कों पर निकलने वाले श्रद्धालुओं से परसाद छीन लेना न पाने पर काट कर लहुलुहान कर देना बन्दरों की प्रवृत्ति बनी हुई है।