कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज सिरौलीगौसपुर के प्रधानाचार्य अनन्त कुमार यादव ने किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।राजकीय इंटर कॉलेज सिरौलीगौसपुर में प्रधानाचार्य अनन्त कुमार यादव की अध्यक्षता में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। शुक्रवार को राजकीय इण्टर कालेज में छात्र-छात्राओं को भविष्य के कैरियर विकल्पों के बारे में सूचित निर्णय लेने में सहायता करना था। इस मौके पर नायब तहसीलदार अन्नू सिंह मुख्य अतिथि रहीं।कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अन्नू सिंह, डॉ. तथीर फातिमा, डॉ. देव प्रताप सिंह, सेंट्रल बैंक की सहायक मैनेजर आकांक्षा और प्रधानाचार्य अनन्त यादव सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं व अध्यापक उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिक उपकरण प्रदर्शित किए। शिवम ने एक स्वचालित अग्निशामक उपकरण विकसित किया, जो आग लगते ही स्वतः चालू हो जाता है।आयुष विश्वकर्मा ने हार्वेस्टर और पराली कटर का मॉडल प्रस्तुत किया, जो पराली के छोटे टुकड़े कर खाद तैयार करता है। नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने इन विज्ञान प्रदर्शनों का अवलोकन किया और छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।इस आयोजन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और विशेषज्ञों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में छात्रों को पुलिस, सेना, व्यवसाय और शिक्षा जैसे विभिन्न करियर क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों से अवगत कराने के लिए आयोजित किया गया।नायब तहसीलदार अन्नू सिंह ने छात्रों से लक्ष्यों के बारे में पूछा और उन्हें बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य, के लिए सही समय पर भोजन करना और पढ़ाई करने की आदतें कैरियर बनाने में सहायक होंगी।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार सही दिशा चुनने में मदद करना, विस्तृत जानकारी प्रदान करना और उनमें आत्मविश्वासपूर्ण निर्णय लेने की क्षमता विकसित करना है। कार्यक्रम में राकेश कुमार प्रेम यदुवंशी विवेक वर्मा राहुल मौर्या आशीष अवस्थी अनीता यादव,आरती अध्यापक तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।