करोड़ों डकारने वाली LUCC चिटफंड कंपनी का भंडाफोड़ फॉर्च्यूनर समेत 4 मास्टरमाइंड दबोचे
आलीशान होटलों में सेमिनार कर लोगों को देते थे 'पैसा डबल' करने का लालच
ललितपुर और एमपी के कई जिलों में फैला रखा था जाल, 24 मुकदमे हैं दर्ज -
,,निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। तालबेहट पैसे को पांच साल में दोगुना करने का सब्जबाग दिखाकर सैकड़ों लोगों की गाढ़ी कमाई डकारने वाली LUCC चिटफंड कंपनी के गोरखधंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। थाना तालबेहट पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से करीब 35 लाख रुपये कीमत की एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे बिछाते थे ठगी का जाल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद. मुश्ताक के मुताबिक, पकड़े गए अभियुक्त रविशंकर तिवारी और विनोद तिवारी ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपियों ने बताया कि वे लग्जरी होटलों में सेमिनार आयोजित करते थे। वहां लोगों को विदेश यात्राओं और महंगी गाड़ियों का लालच दिया जाता था ताकि वे कंपनी पर भरोसा कर सकें। निवेशकों को विश्वास दिलाया जाता था कि उनका पैसा गोल्ड माइन्स, तेल के कुएं और लोहे की खदानों में लगाया जा रहा है, जहाँ से उन्हें भारी मुनाफा मिलेगा। करोड़ों की संपत्ति और विलासिता का जीवन अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि ठगी के पैसों से उन्होंने ललितपुर, भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में करोड़ों के होटल, प्लॉट और जमीनें खरीदी हैं। गिरोह इतना शातिर था कि पकड़े जाने के डर से वे लगातार अपनी कंपनी का नाम और ऑफिस बदलते रहते थे। ठगी की रकम को खपाने के लिए आरोपियों ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भी संपत्तियां खरीदी थीं। इनकी हुई गिरफ्तारी गिरफ्तार अभियुक्तों में भरत वर्मा (निवासी सिविल लाइन, ललितपुर), मुकेश कुमार जैन (निवासी मड़ावरा), रविशंकर तिवारी उर्फ रवि और विनोद कुमार तिवारी उर्फ रानू (निवासी लेखपाल कॉलोनी, ललितपुर हाल निवासी भोपाल) शामिल हैं। "ठगी के इस गिरोह को पकड़ने के लिए गठित टीमों ने वैज्ञानिक साक्ष्यों और सर्विलांस की मदद ली है। यह एक संगठित गिरोह है जो भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाता था। इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।" मोहम्बद मुश्ताक, पुलिस अधीक्षक ललितपुर पुलिस टीम को सफलता: इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में तालबेहट के प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा, स्वाट प्रभारी अतुल तिवारी और सर्विलांस प्रभारी अरुण पवार मय टीम शामिल रहे।