ओवरऑल परीक्षा में 100 में 100 अंक हासिल कर किया टॉप, लैपटॉप से होगा सम्मान

ओवरऑल परीक्षा में 100 में 100 अंक हासिल कर किया टॉप, लैपटॉप से होगा सम्मान

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।जनपद में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतियोगिता 2025 की ओवरऑल परीक्षा में देशराज कृषक इंटर कॉलेज, कांड़ीखेरा की कक्षा 11 की छात्रा खुशी पांडेय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 में 100 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि से विद्यालय, परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। खुशी पांडेय को उनकी इस सफलता के लिए 28 दिसंबर को ऑडिटोरियम सोनेपुर में आयोजित भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में लैपटॉप पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस समारोह में जनपद के कुल 200 चयनित मेधावी बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। ‘आओ करके सीखें’ कार्यक्रम के संयोजक संतोष कुमार सिंह ने खुशी पांडेय को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के संयोजक शंकर प्रसाद यादव और हीरालाल सोनी ने भी इस होनहार छात्रा को ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। - जिलाधिकारी और एसपी ने बढ़ाया हौसला खुशी पांडेय की इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी पुलकित गर्ग और पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह के लिए ऑडिटोरियम उपलब्ध कराए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। खुशी पांडेय की यह सफलता न केवल उनके परिश्रम और प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि जनपद के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।