उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तेजस के ने ब्लाक सभागार में फार्मर रजिस्ट्री एंव आयुष्मान कार्ड के सम्बंध में बैठक किया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ब्लॉक सभागार सिरौलीगौसपुर में खंण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री एंव आयुष्मान कार्ड को लेकर बैठक हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तेजस के ने ग्राम प्रधान, उचित दर विक्रेता, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी तकनीकी सहायकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक किसान की फार्मर रजिस्ट्री तथा आयुष्मान कार्ड बनाना नितांत आवश्यक है जिसमें आप सभी सहयोग प्रदान कर फार्मर रजिस्ट्री व आयुष्मान कार्ड बनाने में महती भूमिका निभाकर शत प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री एंव आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग प्रदान करें।बैठक में नायब तहसीलदार अन्नू सिंह ने कहा कि दोनों कार्यों को करनें में ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी पंचायत सचिव व उचित दर विक्रेता सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनावें ताकि गांव के लोगों को भाग दौड से बचकर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके। खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को विश्वास दिलाया की ब्लाक कर्मचारी आयुष्मान कार्ड व फार्मर रजिस्ट्री कार्य करके शासन की मंशानुसार शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करेंगे। बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज मिश्रा, कुलदीप वर्मा, रवि रावत, तेजभान वर्मा, वीरेन्द्र तिवारी, मनीष शुक्ला, सुरेश चंद्र यादव, तकनीकी सहायक अखिलेश वर्मा, गजराज वर्मा, शिवनारायण मौर्या, ज्योती चौहान आदि मौजूद रहे।