उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तेजस के तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा के साथ अलाव रैन बसेरा, गौशाला का निरीक्षण किया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर । उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तेजस के, तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा आदि के साथ क्षेत्र के चिन्हित अलाव स्थलों पर अलाव का निरीक्षण तथा टिकैत नगर में रैन बसेरा गौशाला तथा अलाव का निरीक्षण किया। गुरुवार की शाम उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, तहसीलदार आदि राजस्व कर्मियों के साथ कोटवाधाम चौराहे पर अलाव का निरीक्षण किया तत्पश्चात टिकैत नगर में रैन बसेरा, गौशाला के निरीक्षण के पश्चात अलाव का निरीक्षण किया जो कि जलता हुआ पाया गया। उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को सर्दी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत, राजस्व निरीक्षक,लेखपाल आदि मौजूद रहे।