उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का सम्मान समारोह व खिचडी भोज सम्पन्न हुआ
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। बाराबंकी।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह एवं खिचड़ी भोज सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह, अंगद कुमार सिंह रहे उपस्थित। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बाराबंकी द्वारा हैदरगढ़ रोड स्थित नेशनल पैलेस में शिक्षक सम्मान समारोह एवं खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह एवं विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह उपस्थित रहे। राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता वह समाज में सदैव अपना योगदान देता रहता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के हित में कैशलेश चिकित्सा सहित अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं एवं शिक्षकों का सम्मान सर्वोपरि है। विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह ने आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षकों ने अपने मेहनत एवं लगन से अमूल्य परिवर्तन किए हैं एवं नित्य नए नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक राजीव श्रीवास्तव, रागिनी श्रीवास्तव, धर्मराज, लक्ष्मी सिंह,सुभाष श्रीवास्तव, विनोद कुमार श्रीवास्तव सहित अनेक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने समस्त शिक्षकों के साथ कार्यक्रम के पूर्व दिवंगत शिक्षिका उमा वर्मा को 02 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्यवाह सुधीर जी , जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता अमित वर्मा, अशोक सिंह, रविबाला सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार तिवारी, जयदीप सिंह सिद्धू, विजय सिंह यादव, रवि वर्मा, शिवा जी मिश्रा, अरुण वर्मा, सौरभ वर्मा, अफजाल अहमद, सुधीर चौधरी, नीरज वर्मा, कुसुमलता, रुचि, श्रद्धा मणि, अभय प्रताप , अल्का गौतम, लोकेश शुक्ला, नीरज कुमार सहित अनेक शिक्षक गणमान्य उपस्थित रहे।