इण्टरनेशनल पायनियर्स क्लब ने पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह" की अध्यक्षता में थाना- बहिलपुरवा , मानिकपुर अन्तर्गत सास-बहू महिला चौपाल लगाकर जागरूक करने के साथ-साथ कम्बल व साडी़ वितरण कार्यक्रम किया गया....
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।यशस्वी मुख्यमंत्री जी की अति महत्वपूर्ण योजना महिला सशक्तिकरण फेज 0.5 के अन्तर्गत समाजसेवी संस्था इण्टरनेशनल पायनियर्स क्लब ने पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह" की अध्यक्षता में थाना- बहिलपुरवा , मानिकपुर अन्तर्गत सास-बहू महिला चौपाल लगाकर जागरूक करने के साथ-साथ कम्बल व साडी़ वितरण कार्यक्रम किया गया.... चौपाल को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह जी ने कहा कि पाठा क्षेत्र के आदिवासियों के बीच समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे द्वारा अपनी टीम के साथ पुलिस विभाग के सहयोग से आदिवासियों के थाना परिसर बहिलपुरवा में सास बहू की चौपाल लगा कर सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कहा सास बहू के बीच में अक्सर मत भेद रहते हैं यहां पर एक साथ बैठकर यह आयोजन इस बात का प्रमाण है सास बहुओं में एकता के साथ पुलिस के प्रति समन्यव बढ़ा है। 200 से अधिक सास बहुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आप लोग ज्यादा-से-ज्यादा बच्चों की शिक्षा साफ-सफाई में ध्यान दीजिए। किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई हो कोई परेशानी हो तो आप 10 90 नंबर याद कर लीजिए पुलिस हमेशा आपके साथ है यदि आपकी कोई ना सुने तो सीधे मुझे बताएं। डॉक्टर भूपेश द्विवेदी सीएमओ ने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्यों के लिए संस्था के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं इसी थाना परिसर में शीघ्र ही निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें उपलब्ध सभी प्रकार की जांचें एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया जाएगा ।उन्होंने कहा जब आप स्वस्थ रहेंगे तभी आप स्वस्थ मस्तिक से सकारात्मक निर्णय ले पाएंगे।उपजिलाधिकारी जसीम खान ने कहा कि आपकी समस्याओं के निवारण के लिए हम हमेशा तत्पर हैं।क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद कुमार वर्मा कहा कि आप डायल 112 याद रखें किसी भी कठिनाई में किसी भी आपदा में इस नंबर पर कॉल करें 5 मिनट के अंदर पुलिस आपके की समक्ष होगी और आपको उचित मदद और सुरक्षा प्रदान की जायेगी।संस्था के अध्यक्ष केशव शिवहरे ने कहा विगत 27 वर्षों से हमारी संस्था बिना किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी अनुदान के सदस्यों के आपसी सहयोग से जरूरतमंदों को शीतकाल में आवश्यकतानुसार कंबल और ऊनी वस्त्र प्रदान करती हैं आज यहां भी 200 से अधिक सास बहुओं कंबल और साड़ी का वितरण किया गया। इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका एवम् उत्कृष्ट कार्य के लिए संस्था, पुलिस अधीक्षक के द्वारा सत्यम त्रिपाठी थानाध्यक्ष बहिलपुरवा को शॉल और कामतानाथ महाराज जी का चित्र भेंटकर किया गया।इस अवसर पर पीआरओ कौशल सिंह,संस्था के पदाधिकारी डॉ.सीएन सिंह,विवेक अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, नितेश केसरवानी सहित बहिलपुरवा थाना के स्टॉफ मौजूद रहे।