आलापुर में क्रिकेट महाकुंभ का आगाज कुल्लू महाराज ने खिलाड़ियों को सराहा

अंडर-18 टूर्नामेंट: जिला पंचायत सदस्य बोले- युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए तन-मन-धन से रहेंगे साथ

आलापुर में क्रिकेट महाकुंभ का आगाज कुल्लू महाराज ने खिलाड़ियों को सराहा

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के ग्राम आलापुर के खेल मैदान में गुरुवार को 'स्कूल स्टूडेंट क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-18' का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य पं. लीलाधर दुबे (कुल्लू महाराज) ने फीता काटकर और पिच पर बल्ला घुमाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। युवाओं के जज्बे को मिली सराहना समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य कुल्लू महाराज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का काम करते हैं। उन्होंने युवाओं की मेहनत की सराहना करते हुए घोषणा की कि इस टूर्नामेंट के सफल संचालन में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा, "क्षेत्र के युवा आगे बढ़ें, इसके लिए हम और हमारी पूरी टीम तन-मन-धन से उनके साथ खड़ी है।" ये रहे विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्योति कल्पनीत सिंह लोधी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख (जखोरा) राजेश खटीक उपस्थित रहे। उन्होंने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर पर नामदेव समाज के जिलाध्यक्ष विमलेंद्र नामदेव, बी.के. कुशवाहा, अनुराग कुशवाहा, राजा दुबे और हल्के राजा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी मौजूद रहे। टूर्नामेंट के पहले मैच में खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था। आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आसपास के क्षेत्रों की कई टीमें हिस्सा ले रही हैं।