गोरखपुर महोत्सव में द पिलर्स सिक्टौर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, विज्ञान प्रदर्शनी में फहराया सफलता का झंडा

गोरखपुर महोत्सव में द पिलर्स सिक्टौर के छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। “रा-वन रोबोट” मॉडल रहा आकर्षण का केंद्र।

गोरखपुर महोत्सव में द पिलर्स सिक्टौर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, विज्ञान प्रदर्शनी में फहराया सफलता का झंडा
गोरखपुर महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी के सीनियर मॉडल वर्ग में प्रथम पुरस्कार जीतने वाले द पिलर्स सिक्टौर के छात्र अपनी “रा-वन रोबोट” परियोजना के साथ।

विभव पाठक/ब्यूरो चीफ

निष्पक्ष जन अवलोकन

गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव 2026 में द पिलर्स सिक्टौर के छात्रों ने विज्ञान और बौद्धिक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और उल्लेखनीय सफलता हासिल की। विशेष रूप से विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर छात्रों ने अपनी रचनात्मक सोच, नवाचार और वैज्ञानिक कौशल का प्रभावशाली परिचय दिया।

विज्ञान प्रदर्शनी की सीनियर मॉडल श्रेणी में द पिलर्स सिक्टौर की कक्षा 11 के छात्र अवनीष, कृषांग, आधार एवं आयुष की टीम द्वारा प्रस्तुत “रा-वन रोबोट” मॉडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। छात्रों द्वारा तैयार यह मॉडल तकनीकी दक्षता, आधुनिक सोच और व्यावहारिक उपयोगिता पर आधारित था, जिसे निर्णायक मंडल ने विशेष रूप से सराहा। इस परियोजना ने रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिशा में छात्रों की गहरी समझ को दर्शाया।

इसके साथ ही जूनियर पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 6 की छात्रा अद्विका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। उनके पोस्टर में विज्ञान से जुड़े सामाजिक सरोकारों और रचनात्मक प्रस्तुति को निर्णायकों द्वारा सराहा गया। वहीं जूनियर क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 9 के छात्र ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय को एक और उपलब्धि दिलाई।

गोरखपुर महोत्सव में जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में द पिलर्स सिक्टौर के छात्रों की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि विद्यालय में शैक्षणिक अध्ययन के साथ-साथ वैज्ञानिक सोच और नवाचार को भी विशेष महत्व दिया जाता है।

छात्रों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक आर.पी. शाही, डॉ. कीर्ति शाही, उप-प्रबंधक ईशान राणा, श्रीमती महिमा करोल एवं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती मोउ भट्टाचार्य जांगिड़ ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करती हैं।

विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षकों के मार्गदर्शन और छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के समापन पर छात्रों और शिक्षकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।