11 हजार विद्युत लाइन का तार ग्रिप से बाहर कभी भी हो सकती है दुर्घटना

11 हजार विद्युत लाइन का तार ग्रिप से बाहर कभी भी हो सकती है दुर्घटना

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवाधाम के गेट के सामने दूसरी पटरी पर दिलीप वर्मा के घर के सामने लगा लोहे के खम्भे 11 हजार विद्युत लाइन का सडक की ओर का तार ग्रिप से हट गया है।कभी भी 11 हजार लाइन के तार से बडी दुर्घटना घट सकती है। बताते चलें कि विद्युत वितरण खंण्ड रामसनेही घाट के विद्युत उपकेंद्र कोटवाधाम से संचालित कोटवाधाम सनांवा मार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवाधाम के मुख्य गेट के ठीक सामने दिलीप कुमार वर्मा के घर के सामने गडे हुए लोहे के खम्भे से संचालित 11 हजार लाइन का तार सडक की ओर ग्रिप से हट गया है तेज आंधी में उपरोक्त तार खम्भे से स्पर्श करने पर जानलेवा हो सकता है। वहीं यदि तार टूट कर गिर जाय तब भी दुर्घटना हो सकती है।समय से विद्युत कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बडी दुर्घटना घट सकती है।