हमीदनगर गांव में तीन किसानों के पराली जलाने से पांच पांच हजार रुपए जुर्माना तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने किया है

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर l क्षेत्र के हमीदनगर गांव में पराली जलाने के आरोप में तीन किसानों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई रविवार को की गई। तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा, लेखपाल समर सिंह और राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह के निर्देश पर यह कदम उठाया गया। जिन किसानों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें हमीदनगर गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र चंद्रशेखर, शिव कुमार पुत्र चंद्रशेखर और रमेश चंद्र पुत्र चंद्रशंबर शामिल हैं। उपजिलाधिकारी सिरौली गौसपुर प्रीति सिंह ने बताया कि पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजस्व टीम लगातार निगरानी कर रही है और सेटेलाइट से भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसी भी स्थिति में पराली न जलाएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा ने बताया कि पराली जलाए जाने की सूचना सेटेलाइट के माध्यम से मिली थी। उन्होंने अन्य किसानों को चेतावनी देते हुए अपील की है कि कोई भी किसान पराली न जलाए। ऐसा करने पर जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।