वरिष्ठ पत्रकार की दिवंगत पत्नी हुईं पंचत्व में विलीन अंतिम संस्कार में उमड़ी भारी भीड़

वरिष्ठ पत्रकार की दिवंगत पत्नी हुईं पंचत्व में विलीन अंतिम संस्कार में उमड़ी भारी भीड़

निष्पक्ष जन अवलोकन l अर्पित कुमार त्रिवेदी l वरिष्ठ पत्रकार की दिवंगत पत्नी हुईं पंचत्व में विलीन अंतिम संस्कार में उमड़ी भारी भीड़ हरगांव सीतापुर--- हरगांव क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार की दिवंगत पत्नी का आज नम आंखों के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया।अंतिम संस्कार के समय भारी भीड मौजूद रही।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार पाण्डेय की 59वर्षीय पत्नी ऊषा पांडेय का शुक्रवार को लगभग बारह बजे हृदयाघात होने से मौत हो गई थी।उनका अंतिम संस्कार रविवार को मोक्षधाम सूर्यकुंड तीर्थ हरगांव पर मारी भीड़ के बीच किया गया।वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गई। इस अवसर पर सुनील गुप्ता,अजमुद्दीन सिद्दीकी,प्रताप तिवारी, नितिन मिश्र, सुनील त्रिपाठी बल्लू,रामजीवन मिश्र, नरेश चंद्र मिश्र, सोबरन मिश्र, ज्ञानेन्द्र पांडेय, अंकित कुमार, विपिन तिवारी,अनूप रस्तोगी आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।