राजमती देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज तिमली पौड़ी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित तकनीकी शिक्षा प्रशिक्षण आयोजित।

पौड़ी गढ़वाल(अंकित उनियाल)
आज अवकाश का सदुपयोग करते हुए राजमती देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज तिमली पौड़ी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत शिक्षकों द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विषयों पर तैयार पीपीटी प्रस्तुत की गईं तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु पाठ योजनाओं के निर्माण पर विस्तृत चर्चा हुई।
प्रधानाचार्य संजय ममगाई ने अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रभावी पाठ योजना निर्माण की आवश्यकता एवं उसके लाभ स्पष्ट किए। अभ्यास वर्ग में पंच पदीय शिक्षा पद्धति पर आधारित पाठ योजना तैयार करने तथा छात्रों के पंच कोशीय विकास को ध्यान में रखते हुए रुचिकर व नवाचारपूर्ण शिक्षण पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।