योग साधक छात्र को साइकिल भेंट कर मातृभूमि सेवा मिशन ने पेश की सामाजिक संवेदनशीलता की मिसाल

योग साधक छात्र को साइकिल भेंट कर मातृभूमि सेवा मिशन ने पेश की सामाजिक संवेदनशीलता की मिसाल

निष्पक्ष जन अवलोकन 

धीरेन्द्र कुमार 

रायबरेली।

समाज में निस्वार्थ सेवा और सामूहिक दायित्व का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए मातृभूमि सेवा मिशन, इकाई रायबरेली ने एक सराहनीय पहल को अंजाम दिया। मिशन के सक्रिय सदस्यों दिनेश मिश्रा एवं राकेश यादव ने योग साधक एवं कक्षा 9 के मेधावी छात्र प्रकाश को साइकिल भेंट कर न केवल उसे सम्मानित किया, बल्कि उसकी शिक्षा की राह में आ रही एक बड़ी बाधा को भी दूर किया।

अब तक छात्र को विद्यालय आने-जाने के लिए कई किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती थी, जिससे उसकी पढ़ाई और दिनचर्या प्रभावित हो रही थी। साइकिल मिलने के बाद छात्र की दैनिक कठिनाइयाँ समाप्त हुई हैं और उसके आत्मविश्वास व शिक्षा के प्रति संकल्प को नया बल मिला है।

इस अवसर पर मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक एवं प्रेरणा स्रोत डॉ. श्रीप्रकाश मिश्रा ने इस सेवा कार्य को शिक्षा और मानवीय संवेदना का सुंदर समन्वय बताते हुए कहा कि “ऐसे प्रयास ही समाज में स्थायी और सकारात्मक परिवर्तन की नींव रखते हैं।”

मिशन इकाई के संयोजक प्रदीप पांडे ने बताया कि संस्था का स्पष्ट उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा केवल संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष भगवत प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस पहल की स्थानीय नागरिकों ने मुक्तकंठ से सराहना करते हुए इसे राष्ट्र निर्माण से जुड़ी प्रेरणादायी सामाजिक सेवा की मिसाल बताया।

कार्यक्रम में योग प्रशिक्षिका सोनम गुप्ता, योग प्रशिक्षक अनूप शर्मा, राज अग्रहरि, कैलाश, राममिलन यादव, शिवेंद्र, माया, अनुज, संदीप, अवधेश सिंह, दिनेश पांडे, शिवचंद्र पांडेय, सौरभ सहित अन्य योग साधक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।