मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दिया नए वर्ष का तोहफा
प्रदेश के 2 लाख लाभार्थियों को मिली प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 की पहली किस्त, जनपद के 2256 लाभार्थी भी हुए लाभान्वित ----------------------------------------------------
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा 18जनवरी को उत्तर-प्रदेश के 2.00 लाख लाभार्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम किश्त के रूप में रू 1.00 लाख रू की धनराशि उनके खातों में हस्तांतरित की गयी। जिसमें जनपद ललितपुर के 2256 लाभार्थी सम्मिलित हैं। नगरपालिका परिषद ललितपुर के 1553 एवं नगर पंचायत तालबेहट के 703 हैं। लखनऊ से आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण माननीय जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी सत्य प्रकाश की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में 65 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। लखनऊ से मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक करने के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित लाभार्थियों के मोबाइल नंबर पर उनके खाते में प्रथम किश्त की धनराशि के मैसेज प्राप्त हो गये जिसे देख कर सभी लाभार्थी हर्षित हुये। बताया गया कि योजनान्तर्गत प्रथम किश्त रू 1,00,000.00 , द्वितीय किश्त रू 1,00,000.00 , तृतीय किश्त रू 50,000.00 प्रदान किये जायेंगे। साथ ही जो लाभार्थी प्रथम किश्त अवमुक्त से 6 माह के भीतर आवास का निर्माण पूर्ण कर लेंगे उन्हें रू 10,000.00 प्रोत्साहन राशि के रूप में अवमुक्त किये जायेंगे। इन लाभार्थियों का चयन संम्बधित तहसील एवं नगर निकाय के संयुक्त सत्यापन उपरांत स्पेशल फोकस ग्रुप के आधार पर किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने अपने सम्बोधन में योजना की जानकारी लाभार्थियों को दी एवं बताया कि समय से अपने आवासों का निर्माण करायें एवं प्राप्त धनराशि का उपयोग आवास निर्माण में ही करें, अधिक से अधिक लाभार्थी प्रोत्साहन धनराशि का लाभ उठायें। इस अवसर पर कैलाश नारायण निरंजन अध्यक्ष जिला पंचायत ललितपुर, हरिश्चन्द्र रावत जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ललितपुर, नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती सोनाली जैन,चंद्रशेखर पंथ ’चंदू भैया’, गौरव गौतम क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी,राजेश कुमार श्रीवास्तव अपरजिलाधिकारी ’नमामि गंगे’ , कालू सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर, दयाशंकर जिला सूचना अधिकारी ललितपुर, दिनेश कुमार विश्वकर्मा परियोजना अधिकारी डूडा ललितपुर, राकेश चन्द्र त्रिपाठी सीएम,एम डूडा ललितपुर, शशी कर्दम सीएल,टी,सी डूडा ललितपुर, डूडा के समस्त कर्मचारी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के लाभार्थी उपस्थित रहे। -------------------------------------------------