मुख्यमंत्री गन्ना कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम

निष्पक्ष जन अवलोकन।
रोहित मिश्रा जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी
मुख्यमंत्री गन्ना कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम
आज दिनांक १४/०४/२०२५ को ग्रामसभा वीरसिंहपुर के अंतरगत मुख्यमंत्री गन्ना कृषक प्रशिक्षण का विशेष कार्यक्रम गोविंद शुगर मिल के द्वारा आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम मे किसानो को वैज्ञानिक तकनीक से कृषि करने की विधि समझाई गई । साथ ही किसानो द्वारा खेत मे प्रयोग होने वाले रसायनों की उचित मात्र पर भी चर्चा हुई । इस कार्यक्रम मे एस सी डी आई घनश्याम सिंह जी, गन्ना परिवेक्षक अजय कुमार मिश्र जी, गन्ना अधिकारी अनिल दीक्षित जी के साथ साथ रोहित मिश्रा,सतीश कुमार,आदर्श त्रिवेदी ,गुलाब चंद्र वर्मा आदि गन्ना स्टाप उपस्थित रहा । किसानो की श्रंखला मे अमरेश वर्मा जी प्रधान वीरसिंह पुर, उमेश कुमार श्रीवास्तव जी,हरीश कुमार जी,रामनरेश वर्मा,रमेश वर्मा,रमा शंकर मौर्य,हरिवंश तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे ।