मीरानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक समारोह संपन्न

मीरानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक समारोह संपन्न

सीतापुर। मीरानगर पब्लिक इंटर कालेज में रविवार को वार्षिकोत्सव के मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति कर के अतिथियों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि राजेश वर्मा (अध्यक्ष उ.प्र. पिछड़ा वर्ग आयोग) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. विनोद कुमार बिंद (सांसद, भदोही) के साथ डॉ नीरज पटेल (प्रदेश सचिव अपना दल एस) ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके की। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक एवं समाजसेवी आलोक वर्मा आजाद ने किया। छात्रों ने देशभक्ति, सामाजिक कुरीतियों और शिक्षा से जुड़े विषयों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और साथ ही मैजिक शो का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। वार्षिक उत्सव में विशिष्ट अतिथि डॉ. विनोद ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राएं शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित होते हुए मन लगाकर पढ़ें। जिससे विद्यालय एवं क्षेत्र तथा अपने माता पिता के साथ जनपद का नाम रोशन करेंगे और आप पढ़-लिखकर उच्च पद पर आसीन होंगे। आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रबंधक डॉ. डी.पी.सिंह पटेल ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। इस मौके पर डॉ. आशीष कुमार, सुशील कुमार, अंबरीश वर्मा (भाजपा मंडल अध्यक्ष), मनोज वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा समेत तमाम अभिभावक बन्धु मौजूद रहे।