महान लुई ब्रेल की जयन्ती समारोह के आयोजन पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा महान लुई ब्रेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रभात फेरी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया

महान लुई ब्रेल की जयन्ती समारोह के आयोजन पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा महान लुई ब्रेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रभात फेरी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया
महान लुई ब्रेल की जयन्ती समारोह के आयोजन पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा महान लुई ब्रेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रभात फेरी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।महान लुई ब्रेल की जयन्ती समारोह के आयोजन पर आज दिनांक 04.01.2026 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा महान लुई ब्रेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नेत्रहीन विकासार्थ सामाजित संस्थान कर्वी चित्रकूट से प्रभात फेरी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि उन्हें इस गरिमामय आयोजन में आमंत्रित किए जाने पर प्रसन्नता है। आज विश्व ब्रेल दिवस पर लुई ब्रेल को नमन उन्होने, अंधेरे में भी दुनिया को रोशनी दी । उनकी यह विरासत हमें सिखाती है कि चुनौतियां कितनी भी बड़ी हो इच्छाशक्ति से सब कुछ सम्भव है। लुई ब्रेल मात्र 15 वर्ष की उम्र में उन्होने 06 डॉट्स वाली ब्रेल लिपि बनाई जो आज दुनिया भर में दृष्टिहीन लोगों के लिए ज्ञान का द्वार है। जिसके माध्यम से दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के ज्ञान एवं कौशल का विकास हो रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने शिक्षा को समानता स्थापित करने वाली सशक्त लहर बताते हुए कहा कि रोजगार के अवसर खोजना और सृजित करना अत्यंत आवश्यक है, जिसकी सीमा हमारी सोच पर निर्भर करती है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं व्यवस्थापकों को बधाई देते हुए कामना की कि विद्यार्थी शिक्षा के माध्यम से प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें। प्रभात फेरी के अवसर पर समस्त गुरुजन एवं समाजसेवी सहित पारिवारिकजन मौजूद रहें।