मतदेय स्थलों के सम्भाजन और समायोजन हेतु प्रस्तावों पर राजनैतिक दलों के साथ हुई गहन समीक्षा
1200 से अधिक मतदाता वाले 93 मतदेय स्थलों को बढ़ाया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद मैं मंगलवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थल सम्भाजन/समायोजन से सम्बंधित प्रस्तावों को अंतिम रुप दिये जाने के लिए जिला कलैक्ट्रेट सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में मतदेय स्थलों के सम्भाजन व समायोजन हेतु प्राप्त प्रस्तावों पर गहन समीक्षा की गई और 1200 से अधिक मतदाताओं वाले कुल 93 मतदेय स्थल बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया, जिनमें 226 विधानसभा ललितपुर के 46 और 227 विधानसभा महरौनी के 47 मतदेय स्थल शामिल हैं। बताया गया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त मतदेय स्थलों का प्रस्ताव आयोग के अनुमोदन हेतु 20 नवम्बर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भेजा जाएगा और मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा 24 नवम्बर को उक्त प्रस्ताव आयोग को भेजा जाएगा। बैठक में विधायक 227-महरौनी मनोहर लाल पंथ, विधायक प्रतिनिधि 226 ललितपुर श्रीकांत कुशवाहा, राजनैतिक दलों से जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी हर दयाल सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष बहुजल समाज पार्टी अमन संतोष, जिला महामंत्री भाजपा बब्बू राजा बुन्देला, इण्डियन नेशनल कॉग्रेस से जसपाल सिंह, समाजवादी पार्टी से प्रमोद इमलिया, जिला महासचिव अपना दल (सोने लाल) सोहन लाल निरंजन, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जगदीश सिंह लोधी, अधिकारियों में जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह उपस्थित रहे। ------------------------------------------------------