मड़ावरा आईटीआई में 30 जनवरी को लगेगा वृहद रोजगार मेला 500 पदों पर होगी भर्ती
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के युवाओं के लिए सरकारी संस्थान के माध्यम से निजी क्षेत्र में नौकरी पाने का बड़ा अवसर सामने आया है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई मड़ावरा में आगामी 30 जनवरी 2026 को एक वृहद 'कैम्पस इंटरव्यू' का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में देश की छह प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी, जो लगभग 500 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। इन कंपनियों में मिलेगा मौका संस्थान के प्रधानाचार्य प्रशांत तिवारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में ब्लिंकिट जोमैटो कृष्णा मारुति लिमिटेड, बेलराइज कंपनी, श्रीराम पिस्टन, इलेक्ट्रोस्पार्क मानेसर और बेस्ट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड जैसी नामी कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। योग्यता और वेतन शैक्षिक योग्यता: मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक और किसी भी ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। आयु सीमा: अभ्यर्थियों की आयु 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मानदेय: चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी के नियमानुसार 15,000 रुपये से 22,000 रुपये प्रति माह तक का स्टाइपेंड व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। साक्षात्कार के लिए जरूरी तैयारी प्रधानाचार्य ने बताया कि चयन प्रक्रिया सीधे साक्षात्कार (इंटरव्यू) के माध्यम से संपन्न होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 30 जनवरी को सुबह 9:00 बजे संस्थान परिसर में पहुंच सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा, शैक्षिक अंकपत्रों की छायाप्रति, तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और पैन कार्ड की दो-दो प्रतियां लाना अनिवार्य है। संस्थान की ओर से इस संबंध में जिला सेवायोजन अधिकारी और सूचना विभाग को भी सूचित किया गया है ताकि अधिक से अधिक युवाओं तक इस अवसर की जानकारी पहुँच सके। क्या आप चाहते हैं कि मैं इस जानकारी के आधार पर आपके लिए एक बायोडाटा रिज्यूम तैयार करूँ जिसे आप इंटरव्यू में ले जा सकें।