प्रेस क्लब ने पत्रकारों की सुरक्षा की लीं जिम्मेदारी

प्रेस क्लब ने पत्रकारों की सुरक्षा की लीं जिम्मेदारी

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रमोद सिन्हा

गाजीपुर 16 जनवरी, 2026 प्रेस क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को पत्रकारों के लिए बीमा शिविर का आयोजन किया गया। गाजीपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार के नेतृत्व में संस्था के 56 पत्रकार सदस्यों का 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कराया गया। मुख्य डाकघर गाजीपुर में प्रेस क्लब की ओर से आयोजित शिविर में जिले के सभी क्षेत्रों के पत्रकारों ने उत्साह  के साथ बढ़-चढ़़ हिस्सा लिया। बीमा शिविर के पहले चरण में शुक्रवार को पत्रकारों को 10 लाख का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया गया। इस बाबात जानकारी देते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि संस्था अपने सभी सदस्यों को हर वर्ष यह सुविधा प्रदान करती है। जिसके तहत इस वर्ष प्रथम चरण में सदस्यों का बीमा कराया गया है। प्रेस क्लब के शेष सदस्यों का आगामी दिनों में कैम्प लगाकर बीमा कराया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रेस क्लब अपने सदस्यों समेत जिले के पत्रकारों के हितों के लिए लगातार कार्यरत है और पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और सुविधा के लिए प्रेस क्लब निरंतर संघर्ष करता रहेगा। शिविर में संस्था के संरक्षक मनीष मिश्रा, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, महासचिव कृपा कृष्ण के0के0 सचिव विनित दुबे, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश उपाध्याय राजू, संजीव कुमार, रजत, संदीप शर्मा सोनू, अंजनी कुमार तिवारी सोनू, आदि मौजूद रहे।