पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश, पूर्व सांसद राज्य सभा बाबू जी अनन्तराम जायसवाल की 11 वीं पुण्यतिथि पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई

पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश, पूर्व सांसद राज्य सभा बाबू जी अनन्तराम जायसवाल की 11 वीं पुण्यतिथि पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर।श्रीकोटवाधाम चौराहे पर पूर्व मंत्री उ0प्र0 एंव पूर्व सांसद स्वर्गीय अनन्तराम जायसवाल की 11 वीं पुण्यतिथि प्रमोद कुमार रावत नन्हा की अध्यक्षता एंव चौधरी अनिल कुमार नीरवंशी के संयोजन में उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उतर प्रदेश पासी उत्थान समिति के वरिष्ठ नेता दिनेश कुमार रावत ने विचार व्यक्त करते हुए कहा की बाबू जी अनन्तराम जायसवाल व हमारे पिता स्वर्गीय रामदुलारे रावत में अटूट प्रेम था। हमारे पिता जी राजनीति के पायदान पर आने से जायसवाल जी के अन्तिम सांस तक साथ रहे।आज जायसवाल जी की कमी समाजवादी के नेता व कार्यकर्ताओं में साफ झलकती है। स्वर्गीय अनन्तराम जायसवाल जी स्वर्गीय रामदुलारे रावत,और पूर्व विधायक स्वर्गीय अशर्फीलाल यादव,पूर्व विधायक जंग बहादुर वर्मा की जोडी किसी गरीब के साथ अन्याय हुआ तो यह नेता पीड़ित के घर पंहुच कर उसे न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर आ जाते थे।इस मौके पर अजय रावत एडवोकेट,शालू रावत एडवोकेट,शुभम सिंह,अनूप विश्वकर्मा, दुर्गेश सिंह, उमेश कुमार रावत सन्तोष साहेब शरण रावत आदि ने भी स्वर्गीय अनन्तराम जायसवाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।