धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती

धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 रुद्रपुर। स्थानीय राम जी सहाय पी जी कॉलेज में स्वतंत्रता के अमृत काल में गांधी जयंती 2 अक्टूबर को ध्वजारोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी एवं बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के चित्र का पूजन अर्चन कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर आयोजित परिचर्चा में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए डॉ0 विमल कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी ने जहां सत्य, अहिंसा और प्रेम के द्वारा देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर ने आधुनिक भारत को एक संवैधानिक स्वरूप प्रदान किया। डॉ0 विमल कुमार ने मूल कर्तव्य, मौलिक अधिकारों एवं समय-समय पर होने वाले संशोधनों पर विस्तार से चर्चा की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार पाण्डेय , प्रबंधक डॉ0 विराट स्वरूप, प्रबंध समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश जायसवाल, लेखाकार श्रीकांत आदि ने इस अवसर पर राष्ट्र के दोनों महान विभूतियां को याद करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संयोजन श्री श्रीकांत मणि त्रिपाठी, आशुलिपिक एवं संचालन डॉ0 सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर राधेश्याम, दिलीप कुमार, जयंत, दुष्यंत आदि उपस्थित रहे।