धवा प्रीमियर लीग- साड़ूमल की शानदार जीत ख़टोरा 47 रनों से पस्त

धवा प्रीमियर लीग- साड़ूमल की शानदार जीत ख़टोरा 47 रनों से पस्त

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के मड़ावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत धवा। स्थानीय खेल मैदान पर आयोजित 'धवा प्रीमियर लीग' में सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में साड़ूमल की टीम ने ख़टोरा को 47 रनों से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। साड़ूमल के ऑलराउंडर देवेंद्र भड़ोला ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम की जीत में मुख्य भूमिका निभाई। देवेंद्र के ऑलराउंड प्रदर्शन से साड़ूमल ने गाड़े झंडे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साड़ूमल की टीम ने निर्धारित ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के सामने 210 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। साड़ूमल की ओर से देवेंद्र भड़ोला ने मैदान के चारों ओर चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए 68 रनों की आतिशी पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ख़टोरा की टीम दबाव में नजर आई। साड़ूमल की कसी हुई गेंदबाजी के सामने ख़टोरा के बल्लेबाज टिक नहीं सके और पूरी टीम मात्र 163 रनों पर सिमट गई। गेंदबाजी में भी देवेंद्र भड़ोला ने कमाल दिखाया और मात्र 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। दिग्गजों की रही मौजूदगी मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खेल का सफल संचालन अंपायर माखन राज और जगन्नाथ सदर द्वारा किया गया। वहीं, प्रदीप पटेल और तिलक पटेल ने अपनी आंखों देखे हाल (कमेंट्री) से दर्शकों को बांधे रखा। स्कोरिंग की जिम्मेदारी करन सिंह, मनी पटेल, सुनील पटेल और ने निभाई। इस अवसर पर ओमप्रकाश निरंजन (विधायक जी) सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। मैच के अंत में ग्राम प्रधान ने विजेता टीम को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।