थाने की शह पर दबंगों के हौसले बुलंद, महिला के घर में घुसकर की छेड़खानी और मारपीट की कोशिश

थाने की शह पर दबंगों के हौसले बुलंद, महिला के घर में घुसकर की छेड़खानी और मारपीट की कोशिश

निष्पक्ष जन अवलोकन 

रायबरेली। मिलएरिया थाना क्षेत्र में कानून–व्यवस्था की पोल खोलने वाला मामला सामने आया है, जहाँ थाने के कथित संरक्षण के सहारे दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे देर रात किसी महिला के घर में घुसकर छेड़खानी और अभद्र व्यवहार करने से भी नहीं हिचक रहे।

ग्राम संदीनागिन निवासी पीड़िता कैसर जहां पत्नी जमाल अहमद ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली को प्रार्थना–पत्र देकर बताया कि घटना 22 नवंबर की रात करीब 10:11 बजे की है, जब गाँव के ही कमाल अहमद ने उसके घर में जबरन घुसकर उसे और उसकी बेटियों को गंदी–गंदी गालियाँ देते हुए छेड़खानी का प्रयास किया। विरोध करने पर प्रतिवादी ने हाथापाई तक करने की कोशिश की, जिससे पूरा परिवार दहशत में है।

पीड़िता का आरोप है कि उसका पति रोज़गार के सिलसिले में घर से बाहर रहता है, जिसका फायदा उठाकर संबंधित व्यक्ति लगातार उसे और परिवार को परेशान कर रहा है। पीड़िता ने यह भी कहा कि मिलएरिया थाने में हिस्ट्रीशीटर व अपराधियों को संरक्षण दिए जाने की चर्चा आम है, इसी कारण दबंग खुलकर आतंक फैला रहे हैं और स्थानीय पुलिस कार्रवाई करने के बजाय मौन बनी हुई है।

पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई है कि प्रतिवादी कमाल अहमद के विरुद्ध सख्त व तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उसके परिवार की जान–माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।