तहसील सिरौलीगौसपुर के पारिजात सभागार में एस डी एम की अध्यक्षता में बी एल ओ की बैठक हुई

तहसील सिरौलीगौसपुर के पारिजात सभागार में एस डी एम की अध्यक्षता में बी एल ओ की बैठक हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तहसील सभागार में शुक्रवार को पंचायत बीएलओ के साथ एक बैठक आयोजित की गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी तेजस के० की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण और डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देश दिए गए। ज्वाइंट मजिस्टेट उप जिलाधिकारी तेजस के० ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे उन पंचायतों में डुप्लीकेट मतदाताओं से संपर्क करें, जिनकी सूची उन्हें दी गई है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अशुद्धि रोकने के लिए कार्य को निष्पक्षता और जिम्मेदारी के साथ करें।तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने सभी बीएलओ को मतदाता सूची का पुनः सत्यापन करने और दिए गए निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने का निर्देश दिया।खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने इस कार्य को तेजी और जिम्मेदारी के साथ पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रहे और न ही कोई डुप्लीकेट नाम सूची में शामिल रहे। इसके लिए मतदाताओं से संपर्क कर उनका सत्यापन सुनिश्चित किया जाए।बैठक में सुपरवाइजर और बीएलओ भी उपस्थित रहे।