जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की अध्यक्षता में तहसील सभागार कर्वी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की अध्यक्षता में तहसील सभागार कर्वी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की अध्यक्षता में तहसील सभागार कर्वी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी0 एन0 व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार कर्वी में किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण रजिस्टर का अवलोकन करते हुए निस्तारण आख्या को देखकर सम्बन्धित अधिकारियों समुचित व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए। प्राप्त शिकायतों में प्रमुख रूप से कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्व सम्बंधी मामलों, एवं सामाजिक योजनाओं से जुड़ी समस्याएं रहीं, जिन्हें सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के महत्व को बताते हुए आये हुए फरियादियों को एक-एक वृक्ष का पौधा देकर उनके समास्याओं को निस्तारण करने सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक ने भूमि सम्बन्धित मामलों पर कहा कि राजस्व, चकबंदी एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर भूमि संबंधी मामलों को प्राथमिकता पर कब्जा मुक्त कराया जाये। इस दौरान उपजिलाधिकारी पूजा साहू, प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कटियार,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह,पीआरओ प्रदीप पाल एवं राजस्व,पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।