छात्राओं ने किया पुलिस आवास व मेस का उद्घाटन एसपी ने सिखाए सुरक्षा के गुर

छात्राओं ने किया पुलिस आवास व मेस का उद्घाटन एसपी ने सिखाए सुरक्षा के गुर

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के मड़ावरा में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बुधवार को मड़ावरा थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी सौगात दी। उन्होंने थाने में नवनिर्मित और जीर्णोद्धार किए गए कार्यालय, उपनिरीक्षक व आरक्षी बैरक और मेस का उद्घाटन छात्राओं के हाथों शिलापट्टिका का अनावरण कराकर कराया। इस दौरान एसपी ने व्यापारियों और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद कर उन्हें साइबर अपराध और यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया। जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद उद्घाटन करते हुए एसपी मो. मुश्ताक ने पुलिस विभाग के इन प्रयासों में जनसहयोग की सराहना की। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक समेत समस्त स्टाफ को कड़े निर्देश दिए कि थाने आने वाले हर फरियादी की बात को गंभीरता से सुना जाए और उनकी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। साइबर फ्रॉड से बचने को 'गोल्डन ऑवर' का महत्व समझाया जागरूकता कार्यक्रम में एसपी ने वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों जैसे डीप फेक, एआई फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि: किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। बैंक संबंधी जानकारी या ओटीपी किसी से साझा न करें। ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें ताकि 'गोल्डन ऑवर' के भीतर पैसा वापस कराया जा सके। यातायात और मिशन शक्ति पर दिया जोर यातायात नियमों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि जीवन सुरक्षा के लिए जरूरी है। नशे की हालत में वाहन चलाने और स्टंटबाजी करने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए। वहीं, 'मिशन शक्ति' के तहत एसपी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और निराश्रित महिला पेंशन योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। महिलाओं को 1090, 181 और 112 जैसे आपातकालीन नंबरों का निर्भीक होकर उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। बाल विवाह के खिलाफ उठाई आवाज कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में सरल भाषा में समझाया गया। एसपी ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, इसके कानूनी परिणामों और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को समझना युवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है।