घरेलू कलह में 45 वर्षीय युवक ने फांसी लगाई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। बीती रात थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम मीरापुर के एक किसान ने घरेलू कलह से परेशान 45वर्षीय राम सुरेश उर्फ बुधराम ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया है जिनका शव गांव के बाहर एक आम की बाग में लटका हुआ देख कोतवाली बदोसरांय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को पेंड से उतरवा कर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। मामला थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम मीरापुर का है जहां के किसान 45 वर्षीय राम सुरेश उर्फ बुधराम पुत्र राम खेलावन बीती रात गांव के पूरब बाग में रस्सी से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।सूत्र बताते हैं कि रामसुरेश ने अपनी कुछ जमीन बेंच दी थी को लेकर घर में कलह थी। वह दो दिन से ट्यूबवेल पर सोते थे। रविवार को राम सुरेश अपने खेत में परिवार के लोगों के साथ धान रोपाई किया।वापस घर आया रात में बुधराम उर्फ राम सुरेश गांव के पूरब बाग में आम के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक के तीनबेटे विशाल,विकास,बेदांस हैं एक बडा बेटा बाहर मजदूरी करता है। सूचना पर पहुंची कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने शव को पेंड से उतरवा कर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव जिला मुख्यालय पर भिजवा दिया है।