गोपालगंज ने हाजीपुर और चखेड़ी को हराकर जीता दोनो मैच
गोपालगंज ने हाजीपुर और चखेड़ी को हराकर जीता दोनों मैच
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
चौडगरा, फतेहपुर । मलवां ब्लॉक के रेवाड़ी चौराहे पर यूनिटी फ्रेंड ग्रुप रेवाड़ी की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला गोपालगंज और हाजीपुर टीम के बीच 14-14 ओवर का खेला गया। हाजीपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोपालगंज टीम ने निर्धारित 14 ओवरों में 172 रन बनाए। गोपालगंज की ओर से अखिल ने 10 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 32 रन की तेज पारी खेली, जबकि जाहिद ने 6 गेंदों में एक छक्का लगाकर 10 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाजीपुर टीम 91 रन पर ऑलआउट हो गई। हाजीपुर की तरफ से राजा ने 16 गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाकर 24 रन, वहीं आकाश ने 9 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके की मदद से 23 रन बनाए। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए अखिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मुकाबला गोपालगंज और चखेड़ी टीम के बीच खेला गया। चखेड़ी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए। चखेड़ी की ओर से संजय ने 40 रन और धनंजय ने 42 रन की अहम पारी खेली। जवाब में गोपालगंज टीम ने मात्र दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की। गोपालगंज की ओर से मनोज ने 36 गेंदों में सात छक्के और छह चौकों की मदद से 74 रन की शानदार पारी खेली, जबकि जाहिद ने 8 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका लगाकर 22 रन बनाए। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनोज को दिया गया।मैच के दौरान रजय सिंह, पीयूष दीक्षित, रामजी मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, चंचल अग्निहोत्री, जीतू मिश्रा, पीयूष दीक्षित, अजीत दीक्षित, मोहित पांडेय सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।