खबर का असर विद्युत विभाग रामसनेही घाट ने कोटवाधाम में 11 हजार लाइन का तार ग्रिप से बंधवाया

खबर का असर विद्युत विभाग रामसनेही घाट ने कोटवाधाम में 11 हजार लाइन का तार ग्रिप से बंधवाया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। खबर का असर विद्युत उपकेंद्र कोटवाधाम से संचालित कोटवाधाम सनांवा मार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवाधाम के सामने दिलीप कुमार वर्मा के घर के पास से लोहे के खम्भे के ग्रिप से 11हजार विद्युत लाइन तार अलग हो गया था।यह खम्भा विद्यापीठ इन्टर कालेज के पास था कभी भी बडी दुर्घटना घट सकती थी। अखबार में खबर छपने के बाद विद्युत प्रशासन ने सुबह ही खम्भे से बाहर तार को ग्रिप से बंधवा दिया है।