कोतवाली बदोसरांय में पीस कमेटी की बैठक हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। आगामी दुर्गा पूजा नवरात्रि,दशहरा आदि पर्व को लेकर कोतवाली बदोसरांय के आगन्तुक कक्ष में उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह की अध्यक्षता एंव पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में विचार व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा, नवरात्रि,दशहरा आदि पर्व मिल जुलकर मनावें। पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत ने कहा कि शांति पूर्ण माहौल में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए पर्व मनावें। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अजीत कुमार विद्यार्थी ने उपस्थित जनसमूह से अपील किया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शांति पूर्वक दुर्गा पूजा नवरात्रि दशहरा आदि पर्व मिल जुलकर मनावें। बैठक में निसार मेंहदी प्रधान रामजी लाल,अकरम अंसारी, जयराम मौर्या, रामसागर यादव, राम केदार वर्मा, जयप्रकाश वर्मा,रेखा गुप्ता,हाजी मुश्ताक अहमद, जमशेद अली औन मिंया, अनमोल रावत, माजिद हासमी, गुडडू प्रधान पंजरौली, मैकूलाल प्रधान आदि मौजूद रहे।