एमपीएल प्रतियोगिता कल से

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सआदतगंज। क्षेत्र के मलौली गांव में आईपीएल की तर्ज पर एम पीएल क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार से प्रारंभ हो रही है।पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में सिर्फ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। बुधवार को प्रतियोगिता में खेलने वाले खिलाड़ियों के चयन समेत जर्सी व आयोजन को सफल बनाने को लेकर कमेटी के सदस्यों ने मंथन किया। आयोजन से जुड़े केसरी मिश्रा व विवेक मिश्रा ने बताया कि यह टूर्नामेंट भव्य तरीके से आयोजित होगा,इस प्रतियोगिता में कुल चार टीमों में 56खिलाडियों का चयन किया गया है मैदान सहित अन्य तैयारियां पूरी हो चुकी है।