उत्तराखंड के उत्तरकाशी के थराली में बादल फटने से भारी जान -माल का नुकसान

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के थराली में बादल फटने से भारी जान -माल का नुकसान
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के थराली में बादल फटने से भारी जान -माल का नुकसान

निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में पिछले तीन दिन से मूसला धार वर्षा हो रही है ।जिसके चलते जनमानस को भारी नुकसान हुआ है ।5 अगस्त को उत्तरकाशी जनपद के थराली हषिल क्षेत्र में बादल फटने से कितने ही मकान और रोड सड़क क्षतिग्रस्त हो गए ।कितने लोगों के गुम होने की सूचना मिल रही है ।एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमो के द्वारा बचाओ वह रेस्क्यू जारी है। कितने व्यक्ति को जीवित और कुछ मृत शरीर को निकाल लिया गया है। वहीं कुछ दूरी पर हरसिल मैं भी बादल फटने की अप्रिय घटना घटित हुई है ।जगह-जगह रोड सड़क बंद है भूस्खलन बड़ी-बड़ी चट्टानों का गिरना जारी है ।राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की टीम इन रेस्क्यू अभियान के लिए अपने जान की बाजी लगा कर रेस्क्यू करने में लगी है इस देवी आपदा में जिन्होंने अपने परिवार को खोया है ।प्रभु श्री हरि उनको अपने चरणों में स्थान दें और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को धैर्य करना है ऐसी प्रभु से कामना करते हैं।