आयुक्त से सभासद ने की मंदाकिनी नदी के कगार की पिचिंग करने की मांग

आयुक्त से सभासद ने की मंदाकिनी नदी के कगार की पिचिंग करने की मांग

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट । नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी के सभासद शंकर यादव ने सोमवार को आयुक्त अजीत कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की और अरछा बरेठी में मंदाकिनी नदी के किनारो की पिचिंग कराए जाने की मांग की कहा कि बिना पिचिंग के नदी के किनारे बसी बस्ती उजड़ रही है। इस साल भी दर्जनों घर बाढ़ की चपेट में आकर ध्वस्त हो गए हैं। जनपद चित्रकूट तहसील राजापुर ब्लॉक पहाड़ी के अरछा बरेठी गांव में मंदाकिनी नदी के कगार की पत्थर पिचिंग कराने की मांग की गई। अवगत कराया कि पिछले कई वर्षों से बरसात के मौसम में नदी में बाढ़ आने से किनारे की बस्ती उजड़ जाती है ,अब तक सैंकड़ों लोगों के घर बाढ़ की चपेट में आने से ध्वस्त हो गए हैं, लोग बेघर होकर खेतों में डेरा बनाकर रहने को मजबूर हैं। जिस पर चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त अजीत कुमार ने कहा कि वह जल्द ही इस संबंध में सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर गांव वासियों की समस्या का समाधान करेंगे।