अब गांव वाले खुद संभालेंगे अपनी पानी की व्यवस्था रामपुर में मना जल अर्पण दिवस
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। 'जल है तो कल है' और 'जल ही जीवन है' के संकल्प के साथ जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद के रामपुर ग्राम पंचायत में 'जल अर्पण दिवस' का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने ग्रामीणों को जल संरक्षण का महत्व समझाया और पेयजल योजना की कमान ग्राम पंचायत को सौंपी। 31 गांवों को मिलेगी राहत, 7352 घरों में पहुँचा 'नल से जल' कार्यक्रम में उपस्थित अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) ने बताया कि बदनपुर ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत कुल 31 गांवों को कवर किया गया है। इस पूरी परियोजना के लिए: 7.2 किलोमीटर लंबी रॉ-वाटर पाइपलाइन। 7.0 एमएलडी क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट 8 ओएचटी और 158 किलोमीटर लंबा वितरण नेटवर्क तैयार किया गया है। अकेले रामपुर पंचायत (बदनपुर, रामपुर व हसारी) में 22.89 किमी पाइपलाइन बिछाकर 508 घरों में क्रियाशील कनेक्शन दिए गए हैं। विभाग ने सौंपी जिम्मेदारी, अब पंचायत की बारी सदर विधायक ने कहा कि बुंदेलखंड में पेयजल की समस्या का समाधान केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता रही है। अब यह योजना गांव वालों की संपत्ति है। इसकी देखरेख और संचालन की जिम्मेदारी अब ग्राम पंचायत और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति) की होगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि पानी का उपयोग उतनी ही मात्रा में करें जितनी आवश्यकता हो। बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने 'जल बचाओ-जीवन बचाओ' के नारों के साथ गांव में प्रभात फेरी निकाली। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पानी की बर्बादी रोकने का संदेश दिया गया। इस मौके पर विधायक व अधिकारियों ने स्कूल में गृह संयोजन पर 'रक्षा सूत्र' बांधकर जल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। यह रहे मौजूद कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन संज्ञा द्वारा किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष हरीशचंद्र रावत, उपजिलाधिकारी ललितपुर, अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) और इंजीनियरिंग संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सुभाष विश्नोई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और शिक्षक उपस्थित रहे।