*अपहृत बालिका एवं उसके साथ गलत करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर जयंत पुलिस ने किया दस्तयाब/गिरफ्तार

*अपहृत बालिका एवं उसके साथ गलत करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर जयंत पुलिस ने किया दस्तयाब/गिरफ्तार

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/पुलिस अधीक्षक सिंगरौली- मनीष खत्री के निर्देश व ASP सिंगरौली- अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन तथा CSP विंध्यनगर- पी०एस०परस्ते की सतत निगरानी में विंध्यनगर थाना प्रभारी (निरीक्षक)- अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में जयंत चौकी प्रभारी (उपनिरीक्षक)- सुधाकर सिंह परिहार द्वारा,* नाबालिक बच्ची से बलात्कार करने वाले आरोपी को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार। आपको बता दें कि- बैगा बस्ती जयंत निवासी चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की, इसकी लड़की उम्र करीबन 15 वर्ष दिनांक 15 अप्रैल 2025 को खाना पीना खाकर सोई थी,* दिनांक 16 अप्रैल 2025 को सुबह करीबन 4:30 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई, *जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम पर विवेचना में लिया गया। *विवेचना के दौरान गुमशुदा की पता तलाश कि-* जो सिंपलेक्स कॉलोनी जयंत से दस्तयाब हुई, *जिसका धारा 183 बीएनएस के तहत कथन लेखबद्ध कराया गया, जो बताई की,* ओम प्रकाश यादव पिता दुर्गा प्रसाद यादव उम्र 20 वर्ष निवासी बलिया नाला जयंत थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश, *शादी का झांसा देकर मेरे साथ दिनांक 26 दिसंबर 2024 को घर के पीछे गलत काम किया था,* इसके बाद से लगातार कई बार गलत काम किया है, *जिस पर प्रकरण में धारा 87,64(2)(M), 65(1), 332बी बीएनएस 5(1)/6 4(2) पोक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया है,* प्रकरण के आरोपी की पता तलाश की गई, *जो आज दिनांक 19 अप्रैल 2025 को दस्तयाब हुआ है, जिससे प्रकरण के संबंध में पूछताछ किया गया जो घटना घटित करना स्वीकार किया,* जिसे गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया है, *जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है प्रकरण अभी विवेचना में है। उक्त कार्यवाही में जयंत चौकी प्रभारी-सुधाकर सिंह परिहार सहायक उपनिरीक्षक- श्यामबिहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह, प्रधान आरक्षक- सुनील मिश्रा, सतीश मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, कुणाल सिंह, आरक्षक- प्रकाश सिंह सुरेंद्र यादव एवं नायक- जगदीश जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही है।