स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी के संरक्षण में पनप रहे अवैध क्लीनिक व लैब
निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र/ सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं अवैध क्लीनिक, अस्पताल,लैब के संचालक निरीक्षण में ढिलाई और शिकायत को ठंडे बस्ते में डालने की संस्कृति ने स्वास्थ्य विभाग को खोखला कर दिया है विभाग केवल कागजी नोटिस जारी कर के नोडल अधिकारी डॉक्टर कीर्ति आज़ाद बिन्द ने नया नियम बना दिया है एफिडेविट दो और अवैध क्लीनिक व लैब संचालन करो जिससे मरीज़ों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है यही नहीं सीएमओ कार्यालय में शिकायती पत्र देने के बाद नोडल अवैध क्लीनिक, अस्पताल,लैब के निरीक्षण में ढिलाई और शिकायतों को ठंडे बस्ते में डालने की संस्कृति ने व्यवस्था को खोखला कर दिया है