स्वदेशी बाजार की नींव रखी गई है कि आप अपनों से बनी वस्तुएं खरीदें दीपावली पर आम जनमानस लिया संकल्प

स्वदेशी बाजार की नींव रखी गई है कि आप अपनों से बनी वस्तुएं खरीदें दीपावली पर आम जनमानस लिया संकल्प

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)गौमय स्वदेशी दीपावली बनाएंगे हर हिंदू घर स्वदेशी बनाएंगे इसी ध्येय को लेकर स्वदेशी बाजार की नींव रखी गई है कि आप अपनों से बनी वस्तुएं खरीदें जनमानस संकल्प ले दीपावली पर नकली जहर युक्त मिठाइयां और प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से बनी मूर्तियां का बहिष्कार करेंगे ! हमारे पर्व स्वदेशी कैसे हो इसके लिए 100% प्राकृतिक गाय के पवित्र गोबर से गौशाला में बने लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति व अन्य गौमय उत्पाद लेने का प्रण करें, गोमय वसते लक्ष्मी, गाय के गोबर में देवी लक्ष्मी और गोमूत्र में धन्वंतरि का निवास होता है। मूर्ति को जब विसर्जित करेंगे तो यह 100% जैविक, रसायन मुक्त और पर्यावरण के अनुकूल हैं जिनसे स्वास्थ्य और पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है। मिलावट के इस समय में किसी पर भी विश्वास करना मुश्किल है कि कि मिठाई में कितना जहरीला पदार्थ मिला है इसलिए और निश्चिंत रहें की हम और हमारे अपने प्रिये कोई भी जहर नहीं खाएंगे इस विचारधारा को लेकर आज से एक नए अभियान की शुरुआत की है कि हम अपनों से ही खरीदारी करें इसलिए गिरजा महिला बाल विकास सेवा संस्थान की अध्यक्ष देश में स्वदेशी उत्पाद का प्रतिनिधित्व करने वाली दीदी विनीता पांडे व समाजसेवी डॉक्टर स्वयं प्रभा द्विवेदी (राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण) जय नारायण चांसोलिया ,डॉ० रचना श्रीवास्तव, एवं उनकी टीम स्वदेशी बाजार में दीपावली के लिए सामग्री खरीददारी की और अपनों को उपहार देने के लिए भी बहुत सारी सामग्री खरीदी , जिससे स्वदेशी बनाने वाले लोगों का अंत्योदय हो आर्थिक मजबूती मिले