अग्निशमन विभाग ने आधा दर्जन विद्यालयों में विद्यार्थियों को जागरूक किया
निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन कालपी(जालौन)आग की घटनाओं पर नियंत्रण तथा बचाव के लिए अग्निशमन विभाग के द्वारा जन जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया। प्रभारी एफ एस ओ विनोद नायक की अगुवाई में तहसील कालपी क्षेत्र के आधार दर्जन विद्यालयों में जन जागरूकता अभियान चलाकर शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कराया गया। शासन की नीतियों के अनुरूप अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रीन वैली इंटर कॉलेज राजेपुरा कालपी, बाल सिंह सुरेंद्र सिंह कन्या विद्यालय महेवा, बजरंग उच्च माध्यमिक विद्यालय टढ़वा, रोज बर्ड पब्लिक स्कूल कालपी, एम एस वी इंटर कॉलेज कालपी, में अग्निशमन केंद्र कालपी के प्रभारी विनोद नायक, फायरमैन प्रदीप कुमार, शिवकुमार, त्रिलोकी सिंह, की टीम पहुंची। विद्यालयों के परिश्रम में आयोजित गोष्ठी में शिक्षकों छात्र-छात्राओं को जानकारियां देते हुए अग्निशमन केंद्र कालपी के प्रभारी विनोद नायक ने कहा कि अगर किसी स्थान में आग लगने की घटना हो जाती है तथा धुएं से दाम घटने लगे तो उसके बचाव के लिए उचित तरीके से ऑक्सीजन देने की विधि को बतलाया तथा आग से बचाव की जानकारी दी। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि घर, मकान या प्रतिष्ठान में गैस सिलेंडर से आग लग जाए तो आग बुझाने तथा नियंत्रण करने की विधियां बतलाई गई। गोष्ठियों में प्रशिक्षण देकर तमाम प्रकार की जानकारियां दी गई। इस मौके पर शवाहत हुसैन, मंजू, अभिनव, मनीषा, प्रीति, कृतिका आदि शिक्षकों के अलावा विद्यार्थी मौजूद रहे।