स्टेशन क्षेत्र में चला प्रशासन का बुलडोजर महानगरों की तर्ज पर चौड़ी होगी मुख्य सड़क

स्टेशन क्षेत्र में चला प्रशासन का बुलडोजर महानगरों की तर्ज पर चौड़ी होगी मुख्य सड़क
स्टेशन तिराहे पर अवैध अतिक्रमण को ढहाती नगर पालिका की जेसीबी मशीन।

एसडीएम, सीओ और ईओ साहब को मौके पर निर्देश देते हुए 

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और मुख्य सड़कों को महानगरों की तर्ज पर विकसित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी सत्यप्रकाश के निर्देशन में भारी पुलिस बल और नगर पालिका की टीम ने स्टेशन तिराहा क्षेत्र में जेसीबी चलाकर अवैध अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया। चेतावनी के बाद भी नहीं हटा था अतिक्रमण विदित हो कि बीते 7 जनवरी को भी प्रशासन ने इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कोशिश की थी। उस समय स्थानीय दुकानदारों ने लिखित रूप में 2 दिन का समय मांगा था। मोहलत बीत जाने के बाद भी जब दुकानदारों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया, तो प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रभावी कार्रवाई की। इन अधिकारियों के नेतृत्व में हुई कार्रवाई अभियान का नेतृत्व उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार, नायब तहसीलदार घनेन्द्र तिवारी और अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्रवाई के दौरान स्टेशन क्षेत्र में नाली और सड़क की पटरियों पर किए गए अवैध कब्जों को जेसीबी के माध्यम से साफ किया गया। रेलवे स्टेशन से नदी पुल तक चलेगा अभियान। सदर मनीष कुमार ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि "जो भी दुकानदार नाली, सड़क या पटरी पर अवैध रूप से सामग्री रखकर अतिक्रमण किए हुए हैं, वे उसे तत्काल स्वयं हटा लें। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन से लेकर नदी पुल तक। मुख्य सड़क के दोनों ओर का अतिक्रमण हटाया जाना है। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। मौके पर मौजूद रहा भारी अमला। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी, प्रभारी सफाई निरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव, सदर लेखपाल सूरज, हेड सुपरवाइजर संजय कुमार और गैरिज प्रभारी अमित कुमार रिंकू सहित राजस्व विभाग, पुलिस बल और नगर पालिका के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति रही, वहीं दूसरी ओर आम नागरिकों ने सड़क चौड़ीकरण की इस पहल की सराहना की है।