सोमनाथ से रामेश्वरम तक पदयात्रा पर निकलीं सुमन पुरी जी का कोटवा धाम चौराहे पर फूल वर्षाकर स्वागत किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। सोमनाथ से रामेश्वरम तक पदयात्रा पर निकलीं सुमन पुरी का श्रीकोटवाधाम पंहुचने पर केदारनाथ गुप्ता, पारसनाथ गुप्ता आदि ने चौराहे पर फूल वर्षाकर स्वागत किया।सुमन पुरी जी ने श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दरबार पंहुच कर दर्शन पूजन किया। सोमनाथ से धार्मिक यात्रा पर निकलीं सुमन पुरी जी सर्वधर्म समभाव की बात रखते हुए रामेश्वर धाम तक पैदल यात्रा कर रहीं हैं।जिनका जगह जगह पर स्वागत किया जा रहा है।इस मौके पर अनूप पान्डेय, राजेश पाण्डेय, कैलाशनाथ गुप्ता,अजय रावत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।