सरयू नदी घाघरा के सरदहा,सनांवा इटहुवा पूरब घाटों पर सुरक्षा के साथ मूर्ति विसर्जित कराई गई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर,कोटवाधाम किंतूर मदारपुर सहित पूरे क्षेत्र की मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन पुलिस की मौजूदगी में किया गया। क्षेत्र के कोटवाधाम,मदारपुर, रसूलपुर,रानीकटरा सहित क्षेत्र के कई गांवों में रखी गयी मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अजीत कुमार विद्यार्थी, उपनिरीक्षक सालिक राय, विश्वनाथ, लक्ष्मीकांत तिवारी रवि सरोज, सहित बडी संख्या में पुलिस बल ने सरदहा घाट पर मूर्ति विसर्जन कराया। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा,नायब तहसीलदार दिनेश पान्डेय, नायब तहसीलदार अन्नू सिंह ने सनांवा इटहुवा पूरब आदि मूर्ति विसर्जन घाटों पर बडी संख्या में पुलिस बल के साथ दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन कराया। प्रभारी निरीक्षक टिकैत नगर जगदीश प्रसाद शुक्ला आदि ने भी घाटों पर सुरक्षा के साथ मूर्ति विसर्जन कराया।