सड़क सुरक्षा स्टंटबाजों और डग्गामार वाहनों पर होगी सख्त कार्रवाई डीएम ने दिए निर्देश
अवैध होर्डिंग्स हटेंगे हाईवे पर खड़े वाहनों और झाड़ियों की सफाई के लिए बनेगी संयुक्त टीम
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में सड़क सुरक्षा अभियान को प्रभावी बनाने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोकने के लिए 'जीरो फेटिलिटी' (शून्य मृत्यु दर) के लक्ष्य पर काम किया जाए। लापरवाही बरतने वाले विभागों और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर प्रहार डीएम ने राजस्व, परिवहन, यातायात, लोक निर्माण विभाग (PWD) और नगर पालिका की एक संयुक्त टीम गठित करने का आदेश दिया है। यह टीम मार्गों पर अनाधिकृत रूप से खड़े होने वाले वाहनों के लिए 'होल्डिंग एरिया' और 'लेआउट एरिया' का चिन्हांकन करेगी। साथ ही, सड़कों पर बने अवैध और खतरनाक 'कमरतोड़' स्पीड ब्रेकरों को हटाकर मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा। स्टंटबाजों और डग्गामार वाहनों पर होगी 'सीज' की कार्यवाही बैठक में परिवहन और यातायात विभाग को सख्त निर्देश दिए गए: सभी डग्गामार वाहनों को तुरंत सीज किया जाए। 300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने वाली बसों में अनिवार्य रूप से दो ड्राइवर तैनात रहें। स्टंटबाजों के खिलाफ केवल चालान ही नहीं, बल्कि ड्राइविंग लाइसेंस (DL) जब्तीकरण की कार्यवाही भी की जाए। हाईवे पर अवैध रूप से खड़े होने वाले ट्रकों और ओवरलोड वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जाए। स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को निर्देशित किया कि वे सभी निजी स्कूलों को आदेश जारी करें कि स्कूली वाहनों के चालकों का पुलिस वैरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए। बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सड़कों का सुधारीकरण और स्वास्थ्य सेवाएं पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों की कटाई करने और पर्याप्त 'साईनेज' (संकेत बोर्ड) लगाने के निर्देश दिए गए। वहीं, स्वास्थ्य विभाग को निर्देश मिले कि दुर्घटना प्रभावितों के लिए 'ट्रामा केयर' इकाइयां सक्रिय रखें और बस चालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करें। नगर पालिका को शहर से अवैध होर्डिंग्स हटाने और पीए सिस्टम दुरुस्त करने की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में मुख्य रूप से मौजूद रहे: बैठक में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार, सीएमओ डॉ. इम्तियाज अहमद, डीआईओएस ओमप्रकाश सिंह और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।