संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में 485 मरीजों का उपचार किया गया
 
                                निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में मरीजों की उमडी भीड़ 485 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी गई है। वहीं 284 मरीजों के ब्लड के सेम्पुल लेकर खून की जांच करवाई गई है। शुक्रवार को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में डाक्टर गौरव कृष्ण, डाक्टर तथीर फातिमा, डाक्टर अविनाश कुमार उपाध्याय, डाक्टर ए के प्रियदर्शी डाक्टर नीरज वर्मा, डाक्टर गौरव नारायन डाक्टर अजीत सिंह आदि चिकित्सकों ने 485 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी हैं। वहीं 284 मरीजों के खून की जांच करवाई गई है।
 
 Shyam Manorath
                                    Shyam Manorath                                 
         
         
         
         
         
         
         
        
             
        
             
        
             
        
             
        
             
        
             
        
 
        
 
        
