शारदा सहायक समान्तर नहर में एक अज्ञात युवक की लाश मिली

शारदा सहायक समान्तर नहर में एक अज्ञात युवक की लाश मिली

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।दरियाबाद समांतर नहर शारदा सहायक में मंगलवार की सुबह एक अज्ञात शव दिखा जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली बदोसरांय पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी सुरेश चंद्र, सालिक राय उपनिरीक्षक रवि सरोज, आशीष सिंह आदि पुलिस कर्मियों के साथ शारदा सहायक समान्तर नहर कसरैला झाल पर पंहुच कर ग्रामीणों और गोताखोर की मदद से नहर से शव बाहर निकलवा कर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया।घन्टो तक शव की शिनाख्त न हो पाने पर शव का पंचायत नामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय पर भिजवा दिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया है कि एक करीब 35 वर्षीय युवक का शव शारदा सहायक समान्तर नहर में होने की सूचना ग्रामीणों ने दी थी मौके पर पंहुच कर गोता खोर व ग्रामीणों की मदद से शव नहर से निकलवा कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, शिनाख्त न हो पाने पर पंचायत नामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भिजवा दिया गया है।