शारदा सहायक समान्तर नहर दरिया बाद ब्रांच में महिला की लाश मिली शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। थाना असन्द्रा क्षेत्र के छविनाथ शुक्ल गांव से 30 दिसम्बर को कोटवाधाम मेला देखने आयी 25 वर्षीय सुनीता की लाश दरिया बाद शारदा सहायक समान्तर नहर में अद्रा पुल से आगे सरांय रज्जन के पास मिली कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने लाश को नहर से निकलवाया सुनीता की मां और ज्येठ ने लाश की पहचान की पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चलें कि थाना असन्द्रा क्षेत्र के छविनाथ शुक्ल गांव मनोज अपनी पत्नी सुनीता के साथ 30 दिसम्बर को कोटवाधाम में दर्शन पूजन को आया था उसके बाद महिला को अद्रा नहर शारदा सहायक समान्तर नहर में ढकेल दिया था।सूत्र बताते हैं कि मनोज के भाई ने असन्द्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।और 2 जनवरी को मनोज अचानक घर लौटा और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मेले से विछड गई है।शक होने पर पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया उसने अपनी पत्नी सुनीता को नहर में धक्का देकर मार डाला है। कोतवाली बदोसरांय के प्रभारी अजीत कुमार विद्यार्थी, उपनिरीक्षक सालिक राय, सुरेश चंद्र यादव, आशीष, प्रहलाद आदि ने अद्रा नहर पुल के थोडा आगे नहर में लाश की सूचना पर पहुंचे तो देखा महिला की साडी टहनियों से फंसी दिखी पुलिस ने शव को नहर से निकलवा कर महिला की मां और जेठ की शिनाख्त पर शव का पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।